रांची:सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हेमंत सरकार के दो साल (Two years of Hemant government) को उपलब्धि भरा बताते हुए उनकी जमकर सराहना की है. कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जहां झारखंड में कांग्रेस के योगदान की चर्चा की. तो वहीं, हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य में चल रही गठबंधन सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए पूछा कि आखिर झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल (Mob Lynching Bill in Jharkhand) से बीजेपी परेशान क्यों है.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने ना केवल मनरेगा मजदूरों के मानदेय में वृद्धि अपने बलबूते किया है बल्कि कोरोना काल में सरकार के मंत्रियों ने राहत बचाव कार्य चलाकर लोगों के जीवन और जीविका की रक्षा की है. प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने का काम हो या किसानों की ऋण माफी की बात, सरकार ने गंभीरता से अपना वादा पूरा किया है.
हेमंत सरकार के दो साल: कांग्रेस ने गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां, पूछा- झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल से क्यों परेशान है BJP
हेमंत सरकार के दो साल (Two years of Hemant government) पूरा होने पर कांग्रेस ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया है. कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तंज कसते हुए पूछा की आखिर झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल (Mob Lynching Bill in Jharkhand) से बीजेपी परेशान क्यों है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में मॉब लिंचिंग पर कानून, जानिए स्पीकर, मंत्री और विधायकों की राय
कार्यकर्ता और विधायकों की नाराजगी होगी दूर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं और विधायकों की नाराजगी को सही बताते हुए इसे जल्द दूर होने की बात कही है. राजेश ठाकुर ने कहा कि 20 सूत्री निगरानी समिति गठन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संजिदा हैं और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो जाएगी. सरकार के अंदर कांग्रेस विधायक की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उनकी बातों को रखा जाएगा.
मॉब लिंचिंग बिल से आखिर क्यों परेशान है भाजपा
झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल (Mob Lynching Bill in Jharkhand) पर भाजपा की परेशानी पर तंज कसते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि आखिर भाजपा को ही क्यों परेशानी है. भाजपा को कहीं ना कहीं यह डर सताने लगा है कि उनके अपनाए जाने वाले हथकंडे पर अब विराम लग जाएगा. उन्होंने कहा कि राजभवन में गुहार लगाना और भीड़ को नए तरीके से परिभाषित करना बीजेपी की राजनीतिक चाल है, जिसे जनता समझती है. उन्होंने कहा कि यह बिल सभी धर्मों और वर्गों के लिए बना है.