रांची: सांसद संजय सेठ के दिल्ली से सड़क मार्ग से रांची आने के बाद क्वॉरेंटाइन नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री दूसरों को नसीहत दे रहे हैं लेकिन उनके मंत्री और सांसद उसे अपने ऊपर लागू नहीं कर रहे हैं. जिससे आम जनता को बड़ा रिस्क उठाना पड़ सकता है.
कांग्रेस ने उठाया सांसद संजय सेठ पर सवाल, कहा- बिना क्वॉरेंटाइन घूम रहे हैं माननीय - congress arrised question on mp sanjay seth in ranchi
रांची के सांसद संजय सेठ पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद सांसद महोदय क्वाॉरेंटाइन होने के बजाय इधर-उधर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बुधवार को कहा कि देशहित की बात करने वाले उन बीजेपी नेताओं को भी बाहर आना चाहिए. जो पाकुड़ और साहिबगंज में मजदूरों के भेजे जाने के समय देश हित की दुहाई दे रहे थे. रांची सांसद संजय सेठ खुले आम घूम रहे हैं जबकि उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए. क्योंकि इससे आम जनता को बड़ा रिस्क उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो आग्रह किया है, उन्हें अपने मंत्रियों और सांसदों को भी नसीहत देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. दूसरों को नसीहत देते हैं और अपने ऊपर लागू नही करते हैं.