रांची: पेट्रोल डीजल के दाम में रोजाना वृद्धि और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च में जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने थाली और ढोल नगाड़ा पीटकर लोगों को जागरूक किया. मार्च के दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए महंगाई कम करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी
झारखंड कांग्रेस का प्रदर्शन: महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र के पिछले 8 साल के शासनकाल में कमरतोड़ महंगाई बढ़ी है. कांग्रेस इसके खिलाफ अभियान चला रही है. नेताओं ने कहा देश को महंगाई मुक्त बनाने के लिए देशभर में थाली और नगाड़ा पीटो अभियान चलाया जा रहा है. ताकी कुंभकरण की नींद में सोई केंद्र सरकार को जगाया जा सके.
बड़े नेताओं ने नहीं दिखाया उत्साह: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के आक्रोश मार्च से बड़े नेताओं और महिलाओं के गायब रहने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एक-एक हजार के बराबर है. जो लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं वो भी कांग्रेस के ही कार्यकर्ता हैं इस लिए लोगों की संख्या नहीं देखा जाना चाहिए.