झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी को लालटेन युग पर ले जाने को तुले है नगर विकास मंत्री- कांग्रेस - street jam in the capital

राजधानी में आए दिन सड़क जाम और बिजली व्यवस्था की परेशानी ले लोगों को जूझना पड़ता है. जिसके विरोध में कांग्रसे ने रातू रोड से पिस्का मोड़ तक पैदल मार्च कर धरना दिया.

पैदल मार्च करते कांग्रेस

By

Published : Jul 28, 2019, 5:17 PM IST

रांची: राजधानी के रातू रोड इलाके में सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों की आवाज बन कर रांची जिला महानगर कांग्रेस ने रविवार को नगर विकास मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. रातू रोड चौक से पिस्का मोड़ तक पैदल मार्च कर, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. फिर पिस्का मोड़ पर धरना दिया.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पर आरोप लगाया कि राजधानी के लोग 21वीं सदी की ओर नहीं, बल्कि लालटेन युग की ओर जा रहे हैं. इसके जिम्मेवार नगर विकास मंत्री सीपी सिंह है. रांची के विधायक और नगर विकास मंत्री रहने के बावजूद सीपी सिंह ने रोड की समस्या के लिए गंभीरता नहीं दिखाई. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.

राजधानी में चल रहा कमीशनखोरी का खेल
रांची जिला महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडे ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को नगर विनाश मंत्री बताते हुए कहा है कि राजधानी में सिर्फ कमीशनखोरी चल रही है. एक बार नाली बनती है, फिर टूटती है फिर दोबारा बनाई जाती है. उसी तरह सड़क को भी तोड़कर बनाया जाता है. इसके एवज में कमीशन का खेल किया जा रहा है.

नाली की समस्या से परेशान हैं लोग
उन्होंने कहा कि रातू रोड में जाम की समस्या समेत नाली की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इसके अलावा कचरे का अंबार भी पूरे इलाके में लगा हुआ है. लेकिन नगर विकास मंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details