झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स के नए निदेशक के आवास को लेकर असमंजस बरकरार, क्या लालू कहीं और होंगे शिफ्ट? - रिम्स के नए निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद की नियुक्ति

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नए निदेशक की नियुक्ति हो गई है. डॉ कामेश्वर प्रसाद को नया निदेशक बनाया गया है. उनके पदभार ग्रहण करने के बाद वो कहां रहेंगे इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्योंकि रिम्स के निदेशक आवास में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रह रहे हैं.

confusion-over-residence-of-new-director-of-rims-remains
रिम्स के प्रभारी निदेशक

By

Published : Oct 22, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:17 PM IST

रांची:रिम्स के नए निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद की नियुक्ति की जितनी चर्चा नहीं हुई थी उतनी चर्चा नियुक्ति के बाद रहने को लेकर हो रही है, क्योंकि नए निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद रिम्स में पदभार ग्रहण करने के बाद जिस आवास में रहेंगे उस आवास में वर्तमान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह देश के दिग्गज नेता लालू यादव स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अगर रिम्स के निदेशक कुछ दिनों के अंदर पदभार ग्रहण करते हैं तो उन्हें फिलहाल रिम्स के गेस्ट हाउस या मोरहाबादी स्थित गेस्ट हाउस में रखा जाएगा.

जानकारी देते रिम्स के प्रभारी निदेशक
रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि अगर नए निदेशक अगले महीने तक रिम्स में योगदान करते हैं तो कानूनन और सैद्धांतिक रूप से रिम्स निदेशक आवास में ही उनके ठहरने की व्यवस्था की जाए, लालू यादव को रिम्स के किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए, क्योंकि निदेशक आवास में सिर्फ निदेशक के ही रहने का अधिकार बनता है. वहीं पूरे मामले पर ईटीवी की टीम ने जब रिम्स के प्रभारी अधीक्षक डॉ डीके सिन्हा से जानकारी लेने की कोशिश की तो वो पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए और रिम्स निदेशक और जेल प्रशासन के निर्णय के इंतजार करने की बात कही.

इसे भी पढे़ं:- चेन्नई MGM में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत स्थिर, सेहत में सुधार के बाद होगा आगे का इलाज


वहीं, इस मामले लेकर अभी तक रिम्स प्रबंधन और जेल प्रशासन के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है, क्योंकि प्रबंधन की ओर से कहना है कि अभी नए निदेशक को आने में लगभग एक महीने का समय है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details