रांची: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां 81 सीटों के लिए दाव खेलने को तैयार हैं. सभी पार्टियां जीत के लिए अपनी रणनीति तैयार कर चुकीं हैं, लेकिन अब तक विपक्षी दल ने महागठबंधन की स्वरूप नहीं तय नहीं की है.
वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने विपक्ष के महागठबंधन को लेकर दावा किया है कि वह कभी पूरा नहीं होगा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जिस तरह से महागठबंधन तार-तार हुई है उस हिसाब से विपक्षी पार्टियां आपस में ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती रह जाएंगी और जनता को सब देखेगी. उन्होंने कहा कि जनता ही विपक्षी दलों को चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देगी.