रांची: झारखंड विधानसभा में मंगलवार को 5 बजे झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोक संदेश पढ़ा. उन्होंने जानकारी दी उनका जन्म 2 मार्च 1948 को मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था. वे 1995, 2000, 2010, 2019 को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किए थे. विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में राज्य को अपनी सेवा दी थी.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में हाजी साहब से बहुत कुछ सीखने को मिला है. एक बड़े भाई के रूप में उन्होंने उदार भाव से समय-समय पर सहयोग किए थे. वो मधुर स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी उनसे से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते थे. उनके निधन से झारखंड राज्य को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
झारखंड विधानसभा में शोक सभा का आयोजन, अध्यक्ष ने कहा- हाजी हुसैन से काफी कुछ सीखने को मिला - मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन
झारखंड विधानसभा में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत हाजी हुसैन से काफी कुछ सीखने को मिला. उनके जाने से झारखंड राज्य को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो
शोक सभा में दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद और विधानसभा के वरीय पदाधिकारी और कर्मी परस्पर सामाजिक दूरी को बनाते हुए उपस्थित थे.