रांची: कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों को सजग करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं रिम्स में भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए डेंगू वार्ड के बगल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बेड का विशेष इंतिजाम किया गया है.
4 मरीजों का ब्लड सैंपल नेगेटिव
बता दें कि रिम्स में अभी तक 7 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें 4 मरीजों का ब्लड सैंपल नेगेटिव आ चुका है. वहीं तीन मरीजों का रिपोर्ट आज शाम तक या शुक्रवार तक आएगा. रिम्स में कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि एहतियात के तौर पर रिम्स में सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है और विशेष कीटस के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है, ताकि कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी इलाज करने वक्त सुरक्षित महसूस कर सकें.
लोगों से बातचीत करते संवाददाता हितेश ये भी पढ़ें-होली के रंग में नकली शराब से भंग डालने की साजिश! शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू
बेड का इंतजाम
वहीं, आइसोलेशन वार्ड की सिस्टर इंचार्ज रामरेखा राय बताती हैं कि रिम्स में फिलहाल 5 बेड का इंतजाम किया गया है, ताकि अगर कोई संदिग्ध मरीज आते हैं तो उनका त्वरित जांच किया जा सके. पांचों बेडों पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का त्वरित उपचार के लिए सभी उपकरण लगा दिए गए हैं.
एडवाइजरी जारी
वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने कोरोना वायरस से बचने को लेकर रिम्स में इलाज कराने आए मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया कि रिम्स प्रशासन के तरफ से उन्हें किसी तरह का कोई जागरूक नहीं किया गया है. हालांकि इस पर रिम्स अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही कैंप लगाकर और बोर्ड और होर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार के कई एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं. जिसमें कोरोना से बचने के उपाय बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें-ढुल्लू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर की याचिका, अपने खिलाफ हुए मुकदमे की CBI जांच की मांग
कैसे करें बचाव
- हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
- सैनिटाइजर का उपयोग करने में यह ध्यान रखें कि सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा कम से कम 70% से अधिक रहे.
- चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें, या भीड़-भाड़ इलाकों में रुमाल से अपना मुंह ढक कर रखें.
- सैनिटाइजर नहीं रहने पर साबुन से अपने हाथ को 20 सेकंड से ज्यादा देर तक धोएं, ताकि कहीं से भी कोरोना वायरस आप में प्रवेश न कर सके.