रांची: भारतीय खेल प्राधिकरण, एनएसएनआईएस पटियाला के तत्वाधान में देश के विभिन्न स्थानों पर 24 दिसंबर 2019 से चल रहे सर्टिफिकेट कोर्स एनआईएस कोचिंग कोर्स का 31 जनवरी को समापन हो गया. 6 सप्ताह चले इस कोर्स में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही.
झारखंड की 10 महिला और 7 पुरुष सर्टिफिकेट कोर्स कर NIS कोच बने, बधाइयों का लगा तांता
रांची में भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत छह सप्ताह तक चले एनआईएस कोचिंग कोर्स का समापन 31 जनवरी को हो गया. इसकी शुरुआत पिछले साल 24 दिसंबर 2019 से हुई थी. इस कोर्स के पूरे होने के बाद खेल प्रेमियों ने प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से गुमलावासियों को काफी उम्मीदें, रेलवे लाइन से जुड़ने की आशा
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर और साईं औरंगाबाद, महाराष्ट्र में झारखंड से विभिन्न खेलों के कुल 17 सफल प्रतिभागियों में 10 महिला और 7 पुरुष रहे. इस दौरान एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, बैडमिंटन और तीरंदाजी में प्रतिभागियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया. इस उपलब्धि के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों ने तमाम प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी है.