झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस की तैयारी पूरी, 500 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

रांची के पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए 500 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. वहीं, केंद्र पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अलग से पुलिसकर्मियों को तैनत किया गया है.

complete preparations of ranchi police for security arrangements at counting center
रांची पुलिस

By

Published : Dec 21, 2019, 4:32 PM IST

रांची: 23 दिसंबर को रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता खुद पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मतगणना स्थल की सुरक्षा और उस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. 500 से अधिक जवान और अधिकारी मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अलग से टीमें तैनात की गई है.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी से रखी जा रही है मतगणना स्थल पर नजर
रांची पुलिस 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना की सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर चुकी है. सीआरपीएफ, जैप और रांची पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा मतगणना स्थल पर की गई है. कचहरी स्थित कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से लगातार मतगणना स्थल पर नजर रखी जा रही है. 23 दिसंबर को सुबह 6 बजे से ही कंट्रोल रूम में मतगणना कार्य पूरा होने तक लगातार सीसीटीवी के माध्यम से मतगणना स्थल के आसपास के इलाकों पर भी नजर रखी जाएगी. इसके लिए अलग से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा बेहद कड़ी है. बिना उचित पास के किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है. तीन लेयर में सुरक्षा के अलावा स्ट्रॉन्ग रूम सहित पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाया गया है. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है. उचित पास लेकर ही लोग अंदर जा पाएंगे.

ये भी देखें- CEO ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतगणना केंद्र तक मोबाइल नहीं ले जाने के निर्देश

ट्रैफिक व्यस्था भी रहेगी चुस्त
मतगणना स्थल पर किसी भी कर्मी को मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की मनाही है. मतगणना में भाग लेने वाले कर्मचारियों को बकायदा पूरी तरह से चेक करके ही अंदर जाने दिया जाएगा. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना कर्मियों को सुबह 6 बजे तक मतगणना कक्ष में पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है. हर टेबल पर तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें एक मतगणना पर्यवेक्षक एक मतगणना सहायक और एक मतगणना माइक्रो आब्जर्वर होंगे. मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी .

जश्न मनाने वाले कार्यकर्ताओं पर रहेगी पुलिस की नजर
23 दिसंबर को किसी उम्मीदवार के जीत के बाद अगर उस दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर जाम लगाकर जश्न मनाते हैं या फिर उस दौरान वे हथियार लहराने जैसा कोई काम करते हैं तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. ऐसे तत्व पर विशेष नजर रखने की हिदायत पुलिस कर्मियों को दी गई है.

ये भी देखें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

बता दें कि रांची के पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अलग से पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 23 दिसंबर को इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके लिए ट्रैफिक के दो डीएसपी भी तैनत किए गए हैं. मतगणना के दिन राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. इस दिन पंडरा होकर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details