रांची: पारस अस्पताल में कोरोना संक्रमित जैप 2 टाटीसिल्वे के दारोगा नरेंद्र चौबे के निधन के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जहां राज्य सरकार से अपनी मांगों को रखा. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय चौबे के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा या उग्रवादी हिंसा में शहीद होने वाले जवानों को देने वाले लाभ देिया जाए. इसके साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महासचिव अक्षय राम, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडे, अरविंद यादव संयुक्त सचिव, महताब आलम और क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे. मृतक मूल रूप से आरा के रहने वाले थे उनके शव को आज आरा भेजा गया.
रांची: कोरोना संक्रमित जवान के निधन पर जैप ने की सरकार से 50 लाख की मांग - झारखंड पुलिस एसोसिएशन
पारस अस्पताल में कोरोना संक्रमित जैप-2 टाटीसिल्वे के दारोगा नरेंद्र चौबे के निधन के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता की. जहां एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के मृतक जवान के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि दिया जाए.
ये भी देखें-पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे कोविड-19 टेस्टिंग लैब्स
वहीं, जिले में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं फिर भी विभाग गंभीर नहीं है. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जवानों के साथ अधिकारियों को कहना है कि सैंपल जांच की जगह थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इससे कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. मांग की जा रही है कि सैंपल लेकर जांच की जाए ताकि पता चल सके कि कौन संक्रमित है. पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों एसोसिएशन ने भी सैंपल लेकर जांच करने की मांग की है.