रांचीः कोरोना और अन्य बीमारियों से दिवंगत हुए झारखंड विधानसभा के पांच कर्मियों के आश्रितों को विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो (Assembly Speaker Rabindranath Mahto) ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया है. विधानसभा स्पीकर ने जिन आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा हैं, उसमें आभा लकड़ा, नम्रता जयसवाल, कुसुम कुमारी खोया, अंजना तिवारी और वंदना कुमारी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो का बयान, राज्यपाल राज्य के होते हैं लाट साहब
विधानसभाअध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के कार्यालय कक्ष में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, सचेतक नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, रामचंद्र सिंह और नीरा यादव उपस्थित थे. इन सभी कर्मियों को विधानसभा सचिवालय में सचिवालय सहायक के पद पर बहाल किया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा सचिवालय के दिवंगत मनोहर लकड़ा अवर सचिव की पत्नी आभा लकड़ा, दिवंगत धीरेंद्र कुमार प्रशाखा पदाधिकारी की पत्नी नम्रता जयसवाल, दिवंगत मनीष कुमार टोप्पो प्रशाखा पदाधिकारी की पत्नी कुसुम कुमारी खोया, स्वर्गीय दीपक कुमार शुक्ला निजी सहायक की पत्नी अंजना तिवारी और दिवंगत सुमित कुमार पुस्तकालय अनुचर की पत्नी वंदना कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि शोक संतप्त परिवार को आंसू पोछने का काम विधानसभा ने किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना और अन्य बीमारियों की वजह से विधानसभा के कुछ कर्मियों की असमय मृत्यु हो गई. इससे इन कर्मियों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इन परिजनों को आंसू पोछे. उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.