रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. हर रोज उनके आवास पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ होता है. इस मामले पर हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह सुनने वाली सरकार है, सबकी सुनेगी और सबको साथ लेकर चलेगी.
'समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है'
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली रवाना होने से पहले उनके आवास पर मिलने वाले लोगों का तांता लगा हुआ था. लगातार लोगों से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5 साल में जो दुर्दशा राज्य की हुई है, उसे भी ठीक करना है. यह जिम्मेदारी उन पर है. उन्होंने कहा कि वह लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटे हैं. सीएम ने कहा कि वे केवल काम करते हैं, लोगों की समस्याओं का समाधान हो, यही उनकी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट
'राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों अवार्ड सम्मान की बात'
वहीं, उन्होंने 'चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड' को लेकर कहा कि यह उनका सौभाग्य है. उन्हें झारखंड की सवा तीन करोड़ लोगों ने जो सम्मान दिया है, उसकी आवाज दूर तक जा रही है. 'चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड' उन्हें नहीं, बल्कि राज्य की जनता को मिल रहा है. हेमंत ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए नहीं बल्कि राज्य के लोगों के लिए है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों अवार्ड सम्मान की बात है. वे उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं.
ये भी पढ़ें-समाज सेवा: कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल शुरू, सुविधा है निशुल्क
20 जनवरी को सम्मान
बता दें कि मुख्यमंत्री को बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में अनुकरणीय कार्य करने के लिए 'चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019' से 20 जनवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से सम्मानित किया जाएगा.