आंगनबाड़ी मानदेय में वृद्धि की मांग पर सरकार का फैसला, विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन
आंगनबाड़ी मानदेय में वृद्धि की मांग पर विचार कर रिपोर्ट देने के लिए राज्य के विकास आयुक्त सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठन किया गया है.
रांची: बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की बैठक में आंगनबाड़ी से जुड़े मुद्दों पर बड़ा निर्णय लिया गया. मानदेय में वृद्धि की मांग पर विचार कर रिपोर्ट देने के लिए राज्य के विकास आयुक्त सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठन किया गया है.
इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस समिति के अन्य सदस्य अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग और सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग हैं. बता दें कि आंगनबाड़ी मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर लगातार सरकार का विरोध हो रहा था. इसको लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पीएम मोदी के दौरे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध का मन बनाया था.