रांची: झारखंड में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोहरे और हल्की बारिश के कारण लोग ठिठुर रहे हैं. कोहरे और धुंध के कारण लगातार ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बुधवार को झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश होती रही. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. साल के पहले दिन की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था.