झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बूंदाबांदी से हुई साल की शुरुआत, अभी और सताएगी सर्दी - नव वर्ष 2020

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. बता दें कि सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा.

Cold in Jharkhand, Meteorological Department Ranchi, New Year 2020, rain in Jharkhand, झारखंड में ठंड, मौसम विभाग रांची, नव वर्ष 2020, झारखंड में बारिश
सर्दी का सितम

By

Published : Jan 2, 2020, 7:57 AM IST

रांची: झारखंड में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोहरे और हल्की बारिश के कारण लोग ठिठुर रहे हैं. कोहरे और धुंध के कारण लगातार ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बुधवार को झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश होती रही. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. साल के पहले दिन की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था.

ये भी पढ़ें-धुंध और कोहरे के कारण 5 ट्रेनें लेट, राहत मिलने के नहीं हैं आसार

दो दिन और रहेगा असर
चार जनवरी तक कई जिलों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पांच जनवरी से मौसम के साफ होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details