रांची: धुंध और कोहरे के कारण उत्तर भारत समेत झारखंड में भी लोग हलकान और परेशान हैं. कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. 15 दिसंबर से अब तक करीब 50 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई है, जिससे आम यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
जल्द नहीं मिलेगी राहत
गौरतलब है कि धुंध और कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर पड़ा है. कम विजिबिलिटी होने के कारण ट्रेन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे ट्रेन के पहिए थम जाते हैं. रांची रेल मंडल की ओर आने वाली 5 से 7 ट्रेनें रोजाना प्रभावित हो रही है.15 दिसंबर से अब तक की अगर बात करें तो लगभग 50 से अधिक ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंची है.
इसका सबसे बड़ा कारण कोहरा और धुंध बताया जा रहा है. गरीब रथ, राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, अजमेर-रांची एक्सप्रेस जैसे ट्रेनें 7-7 घंटे लेट हो रही है और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.