झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इरफान के बयान पर गरमाई राजनीति, प्रदेश कांग्रेस की सलाह पार्टी फोरम में रखें अपनी बात - ईटीवी भारत

झारखंड में महागठबंधन के अंदर एकजुटता की कमी दिख रही है. इसका असर पार्टियों की गतिविधियों पर भी पड़ रहा है. इधर, गोड्डा सीट जेवीएम को दिए जाने के बाद भी कांग्रेस में एक राय बनती नहीं दिख रही है.

राजीव रंजन

By

Published : Apr 1, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:35 PM IST

राजीव रंजन का बयान.
रांची: महागठबंधन के अंदर चतरा सीट को लेकर जहां राजद नाराज चल रहा है तो वहीं जेवीएम के खाते में गई गोड्डा सीट को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस ने कहा है मीडिया में ऐसा बयान देना उचित नहीं है.

दरअसल, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने चतरा की तरह गोड्डा सीट पर भी फ्रेंडली चुनाव लड़ने की बात कही तो वहीं, प्रदीप यादव को बीजेपी की बी टीम करार दे दिया है. इस बयान के बाद कांग्रेस के अंदर विरोधाभास की स्थिति साफ दिखने लगी है. साथ ही अल्पसंख्यक को जगह नहीं मिलने का गुस्सा भी झलक रहा है. जिसका असर महागठबंधन पर भी पड़ सकता है.

इधर, विधायक इरफान अंसारी के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि इरफान अंसारी कांग्रेस के सम्मानित लीडर हैं. उन्हें अपनी बातों को पार्टी फोरम में रखना चाहिए, मीडिया के सामने इस तरह की बाते रखने का यह उचित समय नहीं है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details