झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में ऑल इज नॉट वेलः महागठबंधन में शामिल राजद ने कहा- साजिश रचने वाले खुद हो जाएंगे समाप्त, भाजपा ने ली चुटकी

झारखंड में महागठबंधन की सरकार चल रही है. लेकिन महागठबंधन में शामिल दलों में सबकुछ ठीक नहीं है. आए दिन राजद नेता सरकार में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हैं. 20 सूत्री के गठन के बाद तो राजद नेताओं के तेवर और भी तल्ख हो गए हैं.

झारखंड में ऑल इज नॉट वेल
झारखंड में ऑल इज नॉट वेल

By

Published : Jan 27, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 2:35 PM IST

रांचीः झारखंड में महागठबंधन में शामिल दलों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र से पहले जहां कांग्रेस आंखें लाल किये थी. वहीं अब राजद के नेताओं के तेवर तल्ख हैं. 20 सूत्री के 15 जिलों में गठन के बाद राजद के वरिष्ठ नेताओं ने इसे महागठबंधन में राजद की उपेक्षा और गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने वाला बताया है.


ये भी पढ़ेंःझारखंड सरकार के रवैये से राजद में नाराजगी, कहा- नहीं मिल रहा उचित सम्मान


इसलिए भी नाराज हैं राजद के नेताःराजद के नेताओं की नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार में शामिल होने के बावजूद वह अपने आधार वोटरों की अपेक्षाओं पर खड़ा नहीं उतर पा रहे हैं. यही वजह है कि गाहे बगाहे राजद नेताओं के स्वर काफी तीखे हो जाते हैं. चतरा जिला छोड़ किसी अन्य जिले में राजद को 20 सूत्री में तवज्जों नहीं दिए जाने से नाराज राजद के निवर्तमान उपाध्यक्ष राजेश यादव कहते हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि जो सीटें उन्होने जीती हैं, उसमें से 22 सीट की जीत राजद की वजह से है. राजद नेता राजेश यादव कहते हैं कि चक्रधरपुर, जगरनाथपुर, पोटका, ईचागढ़ जैसे कई सीट पर जीत की वजह कौन है यह दोनों दल के नेता जानते हैं. राजद के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि RJD की उपेक्षा क्यों हो रही है यह मुख्यमंत्री से पूछिए क्योंकि वो महागठबंधन के संयोजक हैं.


राजद स्वाभाविक सहयोगीःमहागठबंधन में राजद को स्वाभाविक और मजबूत सहयोगी बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस की तरह ही राष्ट्रीय जनता दल की प्रतिबद्धता झारखंड के विकास के लिए है. ऐसे में अगर कहीं कोई नाराजगी है तो राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेताओं से बात कर उसे समाप्त कर लिया जाएगा. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह कहते हैं कि राजद हमारा मजबूत सहयोगी है और झामुमो सबको साथ लेकर चलेगा.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा ने ली चुटकीः महागठबंधन में ऑल इज वेल नहीं होने और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के दर्द ए बयां पर चुटकी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह कहते हैं कि राजद के नेताओं को अपनी पीड़ा दिल में ही रखनी चाहिए. क्योंकि उनका दर्द सुनकर लोग मजा तो लेंगे पर कोई दूर नहीं करेंगे. सीपी सिंह ने कहा कि वैसे भी राजद के नेताओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा का शुक्रगुजार रहना चाहिए कि महज एक विधानसभा सीट जीतने के बावजूद मंत्रिमंडल में वह शामिल है. सीपी सिंह ने आगे कहा कि मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय जनता दल को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करता तो कौन सा सरकार की सेहत पर फर्क पड़ जाता.

Last Updated : Jan 27, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details