रांची: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. इसके तहत मंगलवार को एचओडी पीएंडए आरआई थ्री सीएमपीडीआई सुमन रस्तोगी ने उपायुक्त छवि रंजन से मुलाकात की और जिला में कोरोना महामारी के प्रसार के रोकथाम के लिए सीएमपीडीआई से सहयोग के रूप में पीपीई किट और ऑक्सीमीटर दिया.
इस दौरान उपायुक्त को 300 पीपीई किट और 10 ऑक्सीमीटर भेंट किए. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीएसआर के तहत दिए गए पीपीई किट और ऑक्सीमीटर का उपयोग कोरोना के प्रसार को रोकने में किया जाएगा. इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. गैर सरकारी, पब्लिक या प्राइवेट संस्थाओं के जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है. सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन के साथ सहयोग की पहल की है. इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.