झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CSR के तहत CMPDI जिला प्रशासन का कर रहा सहयोग, DC को दिए 300 पीपीई किट - सीएमपीडीआई ने उपायुक्त को 300 पीपीई किट दिए

राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. इस दौरान सीएमपीडीआई ने उपायुक्त को 300 पीपीई किट और 10 ऑक्सीमीटर भेंट किए.

CMPDI Support District Administration in ranchi
DC को दिए 300 पीपीई किट

By

Published : Sep 29, 2020, 9:30 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. इसके तहत मंगलवार को एचओडी पीएंडए आरआई थ्री सीएमपीडीआई सुमन रस्तोगी ने उपायुक्त छवि रंजन से मुलाकात की और जिला में कोरोना महामारी के प्रसार के रोकथाम के लिए सीएमपीडीआई से सहयोग के रूप में पीपीई किट और ऑक्सीमीटर दिया.

इस दौरान उपायुक्त को 300 पीपीई किट और 10 ऑक्सीमीटर भेंट किए. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीएसआर के तहत दिए गए पीपीई किट और ऑक्सीमीटर का उपयोग कोरोना के प्रसार को रोकने में किया जाएगा. इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. गैर सरकारी, पब्लिक या प्राइवेट संस्थाओं के जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है. सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन के साथ सहयोग की पहल की है. इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें-बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 3 नवंबर को होगा मतदान

वहीं, एचओडी पीएंडए आरआई थ्री सीएमपीडीआई सुमन रस्तोगी ने कहा कि भविष्य में भी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करेंगे. इस दौरान डिप्टी मैनेजर पीएंडए सुषमा शंकर, असिस्टेंट मैनेजर सीडी शैलेश चंद्रा भी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details