रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सभी को स्वस्थ और खुशहाल रखे. वहीं, मुख्यमंत्री ने आर्य समाज के संस्थापक और महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन किया.
ये भी पढ़ें-धरातल पर नहीं उतर सकी पीएम स्वनिधि योजना, भुखमरी के कगार पर स्ट्रीट वेंडर
फिलहाल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में डेरा जमाए हुए हैं. वहां अपने छोटे भाई बसंत सोरेन के लिए धुआंधार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. दुमका और बेरमो में हो रहे उपचुनाव के दौरान सत्ताधारी महागठबंधन पर अपनी दोनों सीट फिर से जीतने का दवाब है. वहीं, 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त अपने बूते मैदान में उतरी भाजपा को आजसू और जदयू का भी साथ मिला है.
दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एनडीए के नेता इस बात को लेकर सरकार को घेर रहे हैं कि सत्ता में आने के बाद से अब तक 10 महीने हो गए, लेकिन सरकार ने जनहित का कोई काम नहीं किया. झारखंड में विकास ठप है. दूसरी तरफ सत्ताधारी गठबंधन के नेता भाजपा को पूंजीपतियों की पार्टी बता रहे हैं. शनिवार शाम से दोनों सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा इसलिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.