झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी को लेकर सियासत तेज, विपक्ष ने कहा योजना नहीं छलावा

झारखंड में राशन कार्ड धारक को 26 जनवरी से पेट्रोल पर सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री सपोर्ट एप पर रजिस्ट्रेशन कराने से लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सरकार की इस योजना पर झारखंड में सियासत शुरू हो गई है.

subsidy on petrol in jharkhand
झारखंड में पेट्रोल पर सब्सिडी

By

Published : Jan 23, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:33 AM IST

रांची: झारखंड में राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल सब्सिडी पर सियासी जंग तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के लोग जहां इसे हेमंत सोरेन की उपलब्धि बता रहे हैं वहीं विपक्ष विपक्ष सरकार के इस दावे को छलावा बता रही है. इन सबके बीच सीएम हेमंत गणतंत्र दिवस के दिन इस योजना की लॉन्चिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला

सीएम सपोर्ट एप की शरुआत:मुख्यमंत्री सपोर्ट एप (CM SUPPORT APP) के जरिए कार्ड धारकों को पेट्रोल पंप से तेल लेने में दस लीटर तक के लिए 25 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सरकार इस योजना को माइलस्टोन योजना बता रही है. मंत्री हफीजूल हुसैन ने बताया कि इस योजना के तहत गरीब लोगों को काफी लाभ मिलेगा. अप्रैल तक जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा. लेकिन अप्रैल के बाद ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना जरूरी होगा.

छलावा है सरकार की योजना:लेकिन विपक्ष में बैठी बीजेपी इस योजना को छलावा कह रही है. राशनकार्ड धारियों को पेट्रोल सब्सिडी योजना भ्रम की स्थिति है. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने हेमंत सरकार को ठग और झूठ की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताने का कष्ट करें कि कितने कार्डधारियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल है और कितने कार्डधारियों के पास मोटरसाइकिल है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर सब्सिडी देना है तो डीजल पर भी दी जाए. जिससे किसान और आम जनता को लाभ मिले.

देखें वीडियो

माले ने भी साधा निशाना:सिर्फ विपक्ष नहीं बल्कि सरकार को समर्थन दे रही भाकपा माले भी इस योजना को लेकर टीका टिप्पणी करती नजर आ रही है. वामदल के नेताओं का कहना है कि इसमें स्पष्ट होना आवश्यक है कि कैसे लोगों को लाभ मिलेगा और जो लोग लाभ लेंगे क्या उनकी सूची तैयार हो पाएगी. इसमें अधिकारियों को भी मेहनत करने की जरूरत है. माले ने नसीहत दी है कि सरकार इसे जल्दबाजी में लॉन्च ना करें. पहले इस योजना के लिए सारी तैयारियां कर लें.

कार्ड धारक भी हैं कन्फ्यूज:इधर कार्ड धारकों को भी इस योजना को समझने में समय लग रहा है. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है किस तरह से हमें लाभ मिलेगा. ये समझना मुश्किल हो रहा है. आपको बता दें कि झारखंड में लाल और पीला कार्ड धारकों को सरकार 25 रुपये की सब्सिडी देगी. महीने में सिर्फ 10 लीटर पर सब्सिडी का प्रावधान है और जिस कार्ड धारक के पास उनके नाम से मोटरसाइकिल होगी उन्हीं को यह सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Jan 24, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details