रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि झारखंड के राजनीतिक हालात को जिस तरीके से बीजेपी ने नई परिभाषा देने का काम किया है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त संख्या है. साथ ही कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, वाम दल और निर्दलीय अमित यादव और सरयू राय का समर्थन भी उनके साथ है. सभी माननीय विधायकों से चर्चा की गई है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ा है. आज उन्हीं पर बीजेपी डोरे डाल रही है. बीजेपी को सलाह देना चाहेंगे कि पार्टी एक उदाहरण पेश करें. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल है और महागठबंधन के दोनों को उम्मीदवार जीत दर्ज कराएंगे. वहीं बीजेपी के कथित तौर पर अपने विधायकों को एक जगह इकट्ठे करने पर सीएम ने कहा कि जिसके मन में चोर है, उसके मन में हमेशा डर रहता है.