झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर CM की दो टूक, कहा- दोषियों पर हो फौरन कार्रवाई

मॉब लिंचिंग की घटना से झारखंड की विधि व्यवस्था की राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई है. सीएम ने इन घटनाओं गंभीरता से लिया है. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य को बदनाम करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

कार्यवाई

By

Published : Jul 7, 2019, 11:33 AM IST

रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मॉब लिंचिंग के मामलों को गंभीर मानते हुए सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है और मॉब लिंचिंग की घटनाओं में शामिल लोगों को चिन्हित कर फौरन कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है जहां मॉब लिंचिंग के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए कार्रवाई हुई है. मुख्यमंत्री ने एक तरफ उग्रवादी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को बधाई दी. वहीं दूसरी तरफ शहरी क्राइम पर सख्ती से पेश आने का भी निर्देश दिया.


सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भू-माफिया और अन्य माफिया के प्रायोजित क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई करें. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को समय-समय पर थानों का निरीक्षण करने और प्रखंडस्तर पर समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा है. साथ ही उन्होंने डायल 100 को प्रभावी बनाने और रिस्पांस टाइम को और कम करने को कहा है.


समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) पी.आर.के. नायडू समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details