रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार बिजली के नए स्वरूप बनाने की कोशिश में है. उस स्वरूप को देखने के बाद प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नए विद्युतीकरण के स्वरूप से राज्य सरकार के जो गैर बीजेपी शासित राज्य हैं उन को अस्थिर करने के षड्यंत्र के रूप में देखा जा रहा है.
सीएम ने कहा कि अभी लगातार जिस तरीके से देश में नीतियां बन रही हैं. कथनी और करनी में अलग-अलग स्पष्ट चेहरे सामने उभर कर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतियों पर बहुत ध्यान से चिंतन के साथ देखने की आवश्यकता है. कहीं उन नियमों से देश का यह फेडरल सिस्टम ढाने की कोई कोशिश तो नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्र सरकार के विचार उन्होंने रखें. किस तरह से विद्युतीकरण का भविष्य में स्वरूप होना चाहिए इसको लेकर बात हुई.