झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नई विद्युत नीति को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही केंद्र सरकार

रांची में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में केंद्रीय मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जहां नई विद्युत नीति को लेकर बातें हुई. इस नई नीति को लेकर राज्य सरकार ने अपना विरोध जताया.

CM said Central government is destabilizing non BJP ruled states
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 4, 2020, 9:32 AM IST

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार बिजली के नए स्वरूप बनाने की कोशिश में है. उस स्वरूप को देखने के बाद प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नए विद्युतीकरण के स्वरूप से राज्य सरकार के जो गैर बीजेपी शासित राज्य हैं उन को अस्थिर करने के षड्यंत्र के रूप में देखा जा रहा है.

देखें पूरी खबर

सीएम ने कहा कि अभी लगातार जिस तरीके से देश में नीतियां बन रही हैं. कथनी और करनी में अलग-अलग स्पष्ट चेहरे सामने उभर कर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतियों पर बहुत ध्यान से चिंतन के साथ देखने की आवश्यकता है. कहीं उन नियमों से देश का यह फेडरल सिस्टम ढाने की कोई कोशिश तो नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्र सरकार के विचार उन्होंने रखें. किस तरह से विद्युतीकरण का भविष्य में स्वरूप होना चाहिए इसको लेकर बात हुई.

ये भी देखें-हजारीबाग में वज्रपात का कहर, 4 महिला गंभीर रूप से घायल

डीवीसी को लेकर हुई चर्चा

सीएम ने कहा कि डीवीसी का विषय था जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को राज्य की चिंता से अवगत कराया गया. जिस तरीके से लगातार दामोदर वैली कॉरपोरेशन समय-समय पर सरकार को चेतावनी देते हुए जब इच्छा होती है तब बिजली काट दी जाती है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बावजूद राज्य में बिजली काट दी गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details