झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आदिवासियों की सुरक्षा पर बीजेपी के आरोपों का सीएम ने दिया जवाब, कहा- CBI से भी अच्छी एजेंसी से कराएं जांच - रामेश्वर मुर्मू मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग

सिद्धो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू मौत मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में जरूर सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

CM responds to BJP allegations in Rameshwar Murmu death case
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jun 25, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:45 PM IST

रांची: सिद्धो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू मौत मामले में राज्य में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा है कि जरूर इस मामले में सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

बता दें कि 18 जून को साहिबगंज के बरहरवा में हूल क्रांति के महानायक सिद्धो कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू का शव खेत में मिला था. इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि रामेश्वर मुर्मू की हत्या की गई है. वहीं, बीजेपी ने इस मामले में सरकार को घेरा है. बीजेपी ने कहा कि हेमंत सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन आदिवासियों की हत्या हो रही है. रामेश्वर मुर्मू मामले में सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:रांची: RJD के खिलाफ थाने में मामला दर्ज, प्रदर्शन के दौरान राह चलते युवक की जमकर की थी पिटाई

बुधवार को इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान आया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में जरूर सीबीआई से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई से भी कोई अच्छी एजेंसी हो तो उससे जांच कराएं. सीएम ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से कार्रवाई कर रही है. बीजेपी के नेता जिस तरह से इस मामले में कूद पड़े हैं तो उन्हें बढ़िया से जवाब देना जरूरी है और जांच करके जानकारी उन तक पहुंचाई जाएगी.

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details