रांची: सिद्धो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू मौत मामले में राज्य में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा है कि जरूर इस मामले में सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
बता दें कि 18 जून को साहिबगंज के बरहरवा में हूल क्रांति के महानायक सिद्धो कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू का शव खेत में मिला था. इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि रामेश्वर मुर्मू की हत्या की गई है. वहीं, बीजेपी ने इस मामले में सरकार को घेरा है. बीजेपी ने कहा कि हेमंत सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन आदिवासियों की हत्या हो रही है. रामेश्वर मुर्मू मामले में सीबीआई से जांच होनी चाहिए.