नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके दिल्ली आवास पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी थी. वहीं आज अरुण जेटली का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय लाया गया था. जहां सीएम रघुवर दास ने उनका अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि दी.
सीएम रघुवर दास ने किए अरुण जेटली के अंतिम दर्शन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि - अरुण जेटली
वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली में उनकी अंतिम दर्शन करने पहुंचे. सीएम ने उनका अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया.
अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते सीएम रघुवर दास
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- उनका निधन बड़ी क्षति है
अरुण जेटली का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया. वहां भी रघुवर दास मौजूद रहे. जेटली के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेता उनके निधन पर शोक व्यक्त किए हैं. उनके निधन पर रघुवर दास ने भी गहरा शोक जताया.