झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मैं अरुण जेटली के निधन से बहुत दुखी हूं: रघुवर दास - Arun Jaitley

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक व्यक्त किया है. रघुवर दास ने कहा कि वो आज शाम दिल्ली जाएंगे वहां रविवार को अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

रघुवर दास

By

Published : Aug 24, 2019, 5:57 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सीएम रघुवर दास ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. रघुवर दास ने कहा कि आज हमारी पार्टी ने अपने परिवार के एक अभिन्न सदस्य को ही नहीं बल्कि देश ने अपना एक प्रखर नेता खो दिया है.

सीएम रघुवर दास का बयान


रघुवर दास ने कहा कि 'मैं अरुण जेटली के निधन से बहुत दुखी हूं. उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. उनकी शानदार भाषण शैली पक्ष और विपक्ष दोनों को मुग्ध करने की क्षमता रखती थी. देश के विकास में उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे.' रघुव दास ने कहा कि आज शाम वो दिल्ली जाएंगे. रविवार को अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.


इससे पहले रघुवर दास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. उन्होंने लिखा 'अरुण जेटली जी के निधन से दुखी हूं. आज भारतीय जनता पार्टी ने परिवार के एक अभिन्न सदस्य को खो दिया. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें.'

सौ. ट्विटर
सौ. ट्विटर

ये भी पढे़ं:अरुण जेटली के निधन पर झारखंड के नेताओं ने किया ये ट्वीट
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. अरुण जेटली लंबे समय से एम्स में भर्ती थे. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद शनिवार को अरुण जेटली ने 66 साल की उम्र में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details