रांची: तीन तलाक बिल राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद झारखंड में भी खुशी की लहर है. लोग इसे मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बता रहे हैं. इस पर आम लोगों के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्रिपल तलाक की पीड़ा झेल रही मुस्लिम बहनों को अब न्याय और सम्मान की जिंदगी जिने का हक मिलेगा. उन्होंने इसे भारत के समाज सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है.
ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर सीएम ने दी बधाई, कहा- समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम - झारखंड न्यूज
तीन तलाक बिल पास होने पर पर जहां देशभर में खुशी है, वहीं इस पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया.
रघुवर दास (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास-यही हमारा मूल मंत्र है.