रांची: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को डोरंडा स्थित कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरबार में चादरपोशी करने पहुंचे. जहां उन्होंने मजार पर प्रार्थना की और दरबार में मौजूद लोगों से मुलाकात भी की.
लोगों ने ली सीएम के साथ सेल्फी
चादर पोशी के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ दरबार में मौजूद लोगों ने सेल्फी लेने की इच्छा जताई. जिस पर मुख्यमंत्री भी लोगों के साथ सेल्फी नजर लेते आए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरबार में चादरपोशी कर राज्य के अमन और चैन की कामना की है.