झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिसालदार बाबा के दरबार में की चादरपोशी, झारखंड में अमन-चैन की मांगी दुआ - लोगों ने ली सीएम के साथ सेल्फी

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को डोरंडा स्थित कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरबार में चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में अमन-चैन की दुआ मांगी.

रिसालदार बाबा के दरबार में सीएम

By

Published : Nov 17, 2019, 6:45 PM IST

रांची: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को डोरंडा स्थित कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरबार में चादरपोशी करने पहुंचे. जहां उन्होंने मजार पर प्रार्थना की और दरबार में मौजूद लोगों से मुलाकात भी की.

देखें पूरी खबर

लोगों ने ली सीएम के साथ सेल्फी
चादर पोशी के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ दरबार में मौजूद लोगों ने सेल्फी लेने की इच्छा जताई. जिस पर मुख्यमंत्री भी लोगों के साथ सेल्फी नजर लेते आए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरबार में चादरपोशी कर राज्य के अमन और चैन की कामना की है.

ये भी पढ़ें-JVM की तीसरी सूची जारी, शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर का बनाया प्रत्याशी

सुख-समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दरबार में झारखंड की सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अचार संहिता को देखते हुए किसी भी मुद्दे पर कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details