रांची: झारखंड हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार का निधन हो गया. शुक्रवार की सुबह उन्होंने रांची के मेडिका अस्पताल में अंतिम सांस ली. न्यायाधीश प्रशांत कुमार निधन की खबर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे साथ ही उनके परिवार को सांत्वना भी दी.
झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि - raghubar das
झारखंड हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार का निधन हो गया. न्यायाधीश प्रशांत कुमार निधन की खबर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे साथ ही उनके परिवार को सांत्वना भी दी.
न्यायाधीश प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना के रहने वाले थे. प्रशांत कुमार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए 2.30 बजे हाई कोर्ट ले जाया जाएगा. न्यायाधीश प्रशांत कुमार 61 वर्ष के थे. उनका जन्म एक जुलाई 1958 को हुआ.
ये भी पढ़ें:अनुसंधान के बोझ से दबी सीबीआई, पीआरएस घोटाले की जांच से किया इंकार
10 मई 2019 को इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में जज के रूप में शपथ ली. 7 जून 2019 से अब तक वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत रहे.