झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्ली में पीएम मोदी और शाह से मिले सीएम रघुवर दास, कहा- सितंबर में झारखंड आएंगे प्रधानमंत्री - newly constructed assembly building in Ranchi

सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिले. इस दौरान सीएम ने सभी से विकास कार्यों पर चर्चा की. वहीं पीएम और अमित शाह को झारखंड आने का न्यौता दिया.

aghubar Das met PM narendra Modi, मोदी और शाह से मिले रघुवर दास

By

Published : Aug 20, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उसके बाद वह प्रधानमंत्री आवास जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की.

सीएम रघुवर दास का बयान-1

झारखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर उनको राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. रांची में नवनिर्मित विधानसभा भवन और साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री जी से झारखंड आने का अनुरोध किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर के बाद झारखंड आएंगे.

सीएम रघुवर दास का बयान-2

चुनाव से पहले अमित शाह का दौरा
रघुवर दास ने कहा कि अमित शाह से मिलकर झारखंड में जो भी विकास का काम चल रहा है उसके बारे में उनको जानकारी दी गई है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में दिल्ली में उन्होंने हम लोगों का मार्गदर्शन किया था. इसलिए बीजेपी संगठन में झारखंड में जो काम चल रहा है उसके बारे में भी अमित शाह को हमने बताया है. हमने अमित शाह से झारखंड आने का अनुरोध किया है. रघुवर दास ने कहा कि अमित शाह सितंबर में झारखंड आएंगे. बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किस तरह हो उसके बारे में बताएंगे.

सीएम रघुवर दास का बयान-3


कुपोषण के खिलाफ चलेगा अभियान
रघुवर दास ने आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की. सीएम ने कहा कि स्मृति ईरानी के साथ बैठक के दौरान झारखंड में चल रहे पोषण अभियान की प्रगति की समीक्षा की हुई. सितंबर में कुपोषण के खिलाफ राज्य में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा.

सीएम रघुवर दास का बयान-4


रघुवर दास ने कहा कि धारा 370, आर्टिकल 35A जम्मू कश्मीर से समाप्त हो गया है. ये एक ऐतिहासिक कदम है. इसके लिए हमने झारखंडवासियों की तरफ से पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details