झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम ने RIMS के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन, डॉक्टरों के साथ की हाई लेवल मीटिंग - ranchi

सीएम रघुवर दास ने रिम्स में ट्रामा सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल और प्रशानिक ब्लॉक का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने परिजन विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया.

सीएम ने ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन

By

Published : Jul 14, 2019, 3:05 PM IST

रांची: रिम्स के ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी, गर्ल्स हॉस्टल, प्रशासनिक ब्लॉक का सीएम रघुवर दास ने उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने परिजन विश्राम गृह का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रिम्स के सभी डॉक्टरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

देखें पूरी खबर

बता दें कि रिम्स में डॉक्टरों के ऊपर एसीबी जांच को लेकर डॉक्टर ने लगातार विरोध जताया था, जिसको लेकर कई डॉक्टरों ने वीआरएस भी दी थी. इसके साथ ही कई डॉक्टरों के वीआरएस देने की सूचना भी आ रही थी. इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए रिम्स के सभी डॉक्टरों के साथ बैठक की और उनकी अन्य समस्याओं को भी जाना.

ये भी पढ़ें-RIMS में आज 100 बेड वाले नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन, AIIMS की तरह मिलेगी सुविधा

सीएम रघुवर दास, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ट्रामा सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल और प्रशानिक ब्लॉक का उद्धघाटन किया. वहीं, रिम्स परिसर में पावर ग्रिड के सौजन्य से परिजन विश्राम गृह का शिलान्यास किया गया.

पावर ग्रिड द्वारा बनाए जा पावरग्रिड विश्राम सदन की लागत लगभग 15 करोड़ है. इस भवन का निर्माण 4328 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में किया जाएगा. जिसको 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय राज्य विद्युत मंत्री आरके सिंह के अलावा स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, सांसद संजय सेठ, विधायक जीतू चरण राम, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह के अलावा कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details