रांची: रिम्स के ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी, गर्ल्स हॉस्टल, प्रशासनिक ब्लॉक का सीएम रघुवर दास ने उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने परिजन विश्राम गृह का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रिम्स के सभी डॉक्टरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.
बता दें कि रिम्स में डॉक्टरों के ऊपर एसीबी जांच को लेकर डॉक्टर ने लगातार विरोध जताया था, जिसको लेकर कई डॉक्टरों ने वीआरएस भी दी थी. इसके साथ ही कई डॉक्टरों के वीआरएस देने की सूचना भी आ रही थी. इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए रिम्स के सभी डॉक्टरों के साथ बैठक की और उनकी अन्य समस्याओं को भी जाना.
ये भी पढ़ें-RIMS में आज 100 बेड वाले नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन, AIIMS की तरह मिलेगी सुविधा