झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रन फॉर यूनिटी में सीएम रघुवर दास ने लगाई दौड़, मंत्री और सांसद ने भी लिया हिस्सा - मुख्यमंत्री रघुवर दास

राजधानी रांची में भी रन फॉर यूनिटी में सीएम रघुवर दास ने दौड़ लगाई. इस दौरान प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती दिवस पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा उनके विचारों को हमें याद रखना है.

सीएम रघुवर दास ने लगाई दौर

By

Published : Oct 31, 2019, 11:01 AM IST

रांचीः राजधानी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री के साथ राजधानी के लोगों ने संकल्प लिया.

रन फॉर यूनिटी

ये भी पढ़ें-त्योहारों के बाद वन वे सिस्टम होगी कड़ाई से लागू, मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सैनिक मार्केट से जिला स्कूल मैदान होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ लगाई. मुख्यमंत्री के साथ राजधानी के लोग, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड के जवान सहित सभी ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए दौड़ लगाई.

विद्यार्थियों ने भी लिया

सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के साथ-साथ उनके विचारों को भी पूरे देश के लोग याद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख में एक देश एक विधान की शुरुआत की जा रही है और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है.

सीएम ने लोगों को किया संबोधित

पटेल के विचारों को याद रखना है बेहद जरुरी
सीएम ने कहा कि कहा कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से आज पूरे देश में यह संदेश दिया जा रहा है कि देश की अखंडता, समानता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धांतों और विचारों को याद रखना बेहद जरूरी है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान देकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है.

मंत्री और सांसद ने भी लिया हिस्सा

मंत्री और सांसद ने भी लिया हिस्सा
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद संजय सेठ, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, कांके विधायक जीतू चरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी केएन चौबे एवं रांची के डीसी राय महिमा पत्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details