रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सभी सुविधाओं से लैस एलईडी प्रचार वाहन को निकाला गया. झारखंड के चुनाव प्रभारी नंदकिशोर यादव और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह एलईडी प्रचार वाहन पूरी तरह से सुसज्जित और सरकार के 5 सालों में की गई उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाकर बताने का काम करेगी. यह प्रचार वाहन नागपुरी, संथाली, हो, हिंदी सहित अन्य भाषाओं में प्रचार करेगा.
रांची: CM रघुवर दास ने LED प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अलग-अलग भाषाओं में होगा प्रचार
विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम रघुवर दास ने एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह वाहन सरकार की उपलब्धियों को गिनवाने का काम करेगा. इसके साथ ही यह प्रचार वाहन कई भाषाओं में प्रचार करेगा.
ये भी देखें- ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने आजसू का थामा दामन
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह प्रचार वाहन सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेगी. इसके साथ ही आने वाले 5 सालों में सरकार किस तरह से विकास के मॉडल को अपनाया है यह भी इस प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को बताने का काम करेगी. उनका कहना है कि सरकार राज्य स्थिर और विकास को लेकर आजसू आज भी हमारे साथ है और राज्य में विकास सबसे बड़ा मुद्दा है.