झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिवंगत आईपीएस आलोक को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने परिवार को दिया हर मदद का भरोसा - रांची में आईपीएस आलोक का निधन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची के जैप-1 ग्राउंड पहुंच दिवंगत आईपीएस आलोक को श्रद्धांजलि दी. उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर सीएम ने उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान सीएम दिवंगत आईपीएस के परिजनों से भी मिले और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.

CM pays tribute to the late IPS Alok in ranchi
आईपीएस आलोक को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 29, 2020, 1:56 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची के जैप-1 ग्राउंड पहुंच दिवंगत आईपीएस आलोक को श्रद्धांजलि दी. उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिवंगत आईपीएस के परिवार से मिले और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का मंगलवार को निधन हो गया था, 51 वर्षीय आलोक कैंसर से पीड़ित थे और हाल में ही में वो अपना इलाज करवा कर ताइवान से रांची लौटे थे. आईपीएस आलोक की छवि एक ईमानदार अफसर की रही, वो झारखंड के खूंटी और गढ़वा के एसपी रह चुके हैं.

दिवंगत आईपीएस आलोक को दी गई श्रद्धांजलि
सीएम ने कहा परिवार को मिलेगी मदद

दिवंगत आईपीएस आलोक को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के डीजीपी एमवी राव सहित कई आईपीएस अधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी तादाद में दिवंगत आईपीएस के बैचमेट भी जैप ग्राउंड में पहुंचे थे. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने दिवंगत आईपीएस के परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उनकी पत्नी को यह भरोसा दिलाया कि सरकार उनके परिवार के साथ है इस दुख की घड़ी में परिवार अपने आप को अकेला ना समझे.

दिवंगत आईपीएस के परिवार से मिले सीएम

ये भी पढे़ं-पीएम की प्रशंसा से बिशुनपुर की महिलाओं में खुशी की लहर, कहा- अब दोगुने उत्साह से करेंगे लेमन ग्रास की खेती


बीपीएससी से हुआ था चयन

आलोक सयुंक्त बिहार के दौरान डीएसपी बने. झारखंड अलग होने के बाद आलोक झारखंड कैडर में आ गए. 1 मार्च 2016 को उन्हें आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. उन्हें आईपीएस का 2010 बैच मिला था, खूंटी एसपी के पद पर तैनाती के दौरान ही आईपीएस आलोक की तबीयत खराब हुई थी. इलाज के दौरान ही यह पता चला कि उन्हें कैंसर है. एक साल तक करीब वो कैंसर से जूझते रहे. इस दौरान वो इलाज के लिए ताइवान गए थे.

मंगलवार रात हुई तबीयत खराब

मंगलवार की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details