झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम ने दुष्कर्म के दो मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आदेश, गोड्डा मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

सीएम हेमंत सोरेन ने दो दुष्कर्म मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम ने कहा जल्द जल्द दोनों मामले में आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें और पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता पहुंचाएं.

CM orders Godda and Bokaro police to apprehend the accused
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Sep 8, 2020, 7:48 PM IST

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने उपायुक्त गोड्डा को साध्वी के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर एक्शन में आयी गोड्डा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत गोड्डा एसपी ने सीएम को अवगत भी करा दिया है. सीएम को जानकारी दी गई थी कि गोड्डा में एक आश्रम की साध्वी को साथ कुछ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था.

निर्देश मिलते ही प्राथमिकी दर्ज

वहीं, दूसरे मामले में सीएम ने उपायुक्त बोकारो को दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को मदद पहुंचाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद झारखंड पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थाना कांड संख्या 28/2020 दिनांक 07/09/2020 धारा 376डी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सीएम को जानकारी दी गई थी कि 2 सितंबर को महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में अभी तक केस भी दर्ज नहीं किया गया था.

ये भी पढे़ं:रांची: पानी के तेज धार में बहने से बचे 2 युवक, बहाव में बह गई उनकी बाइक

सीएम ने गुआ गोलीकांड के शहीदों को किया नमन
वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री ने गुआ गोलीकांड में शहीद हुए झारखंडी माटी के वीर सपूतों की शहादत को नमन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details