झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में 7 लोगों की हत्या मामले में सीएम ने की बैठक, SIT गठन कर जांच का आदेश

चाईबासा में 7 लोगों की हत्या मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट कहा कि यह सही है कि पुलिस हर जगह नहीं रह सकती है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता का भरोसा उस पर बना रहे और अपराध करने वाले, कानून तोड़ने वालों में पुलिस का दहशत भी बना रहे.

murder of 7 people in chaibasa
समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 22, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:53 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम के बुरुगुलीकेला गांव में 7 ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या की घटना पर झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजी पुलिस और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट कहा कि यह सही है कि पुलिस हर जगह नहीं रह सकती है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता का भरोसा उस पर बना रहे और अपराध करने वाले, कानून तोड़ने वालों में पुलिस का दहशत भी बना रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है और घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर घटना के सही कारणों को सामने लाएं. उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क कर परिजनों को अविलंब हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों के उद्भेदन करने और दोषियों को चिन्हित करने के लिए एसआईटी का गठन किया जाए. जांच रिपोर्ट के बाद उसके बाद पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के अलावा की जाने वाली पूरी सहायता और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्णय सरकार लेगी.

ये भी पढ़ें:चाईबासा की घटना पर होगी कार्रवाई, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: हेमंत सोरेन
पुलिस सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाए
हेमंत सोरेन ने यह स्पष्ट कहा कि भविष्य में पूरे राज्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाए. ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस जिला से थाना तक सभी पूरी तरह चौकस रहें.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details