झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शनिवार को रांची आएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंंड में JDU को मजबूत करने की तैयारी - जेडीयू

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में जेडीयू पार्टी को मजबूत करने में लग गई है. इसी कड़ी में पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार 7 सितंबर को रांची आ रहे हैं. यहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

जेडीयू की बैठक

By

Published : Sep 6, 2019, 6:29 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू को मजबूत बनाने के लिए शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची आएंगे. शनिवार 12:30 पर नीतीश कुमार रांची पहुंचेंगे और उसके बाद डिबडीह स्थित कार्निवल हॉल में राज्य के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन करेंगे.

देखें पूरी खबर

कार्यकर्ता सम्मेलन
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी और बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने बैठक के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के आगमन के बाद राज्य के 24 जिला और 81 विधानसभा सीटों के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- रांची में नए दर पर चालान काटने को लेकर हंगामा और मारपीट, पुलिस के साथ भी हाथापाई

'जेडीयू राज्य की जनता के लिए एक नया विकल्प बनेगा'
झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि जिस तरह से बिहार में शराबबंदी को लागू किया गया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है, उसी तरह झारखंड में भी नीतीश मॉडल को अपनाते हुए झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू राज्य की जनता के लिए एक नया विकल्प बनेगा.

ये भी पढ़ें-रांची में ट्रैफिक जवान का कटा 35 हजार का चालान, लोगों में दिख रहा नए नियम का खौफ

देर शाम पटना होंगे रवाना
रांची में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन करने के बाद नीतीश कुमार देर शाम पटना के लिए रवाना होंगे. बता दें कि पड़ोसी राज्य बिहार में मजबूत राजनीतिक दल बन कई वर्षों तक सरकार में शामिल होने के बाद अब जेडीयू झारखंड में भी एक नई राजनीतिक विकल्प बनने की तैयारी में लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details