झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंकज मिश्रा की ईडी कोर्ट में होगी पेशी, रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह करेंगे अधिकारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने गिरफ्तारी के बाद छह दिनों के रिमांड पर लिया था, जिसका अवधि समाप्त हो रहा है.

Pankaj Mishra court appearance today
पंकज मिश्रा की कोर्ट में पेशी आज

By

Published : Jul 26, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 1:03 PM IST

रांचीःअवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पंकज मिश्रा को 6 दिनों के रिमांड पर लिया था. मंगलवार को 6 दिन की अवधि पूरी हो गई है. इसके बाद पंकज मिश्रा को अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःसीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज का कबूलनामा बढ़ाएगा कई का बीपी, नोटिस देने की तैयारी में ईडी


सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ईडी कोर्ट में पेशी मंगलवार को होगी. ईडी अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए अभी और समय चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि अदालत में पेश करने के बाद ईडी के अधिकारी पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए अदालत से आग्रह करेंगे.



पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाईः वहीं दूसरी तरफ मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने 3 अगस्त की तिथि अगली सुनवाई के लिए निर्धारित की है. पिछली दो सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट की सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त करने का समय लिया था. उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत याचिका दायर की है. यहां आपको बता दें कि निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पिछले 25 मई से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है.

Last Updated : Jul 26, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details