झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम से मिले टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुणात्मक बिजली उत्पादन पर हुई चर्चा - company Tata Power

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने कंपनी टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सूबे में बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के मुद्दे पर चर्चा की.

CM met Chief executive officer of Tata Power in ranchi
सीएम से मिले टाटा पावर के एमडी

By

Published : Mar 14, 2020, 7:40 PM IST

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवास में देश में ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने मुलाकात की. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम की नई बिल्डिंग अबतक अधूरी, मार्च में भवन को शिफ्ट करने का था डेडलाइन

मुलाकात के दौरान सीएम और टाटा पावर के एमडी के बीच राज्य में बिजली व्यवस्था को सुचारू और दुरुस्त करने के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सूबे में बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार कैसे हो इस पर बल दिया. सीएम ने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर निर्बाध बिजली जनता को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए टाटा पावर आधुनिक तकनीक से बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए अपनी अहम भूमिका निभाए.

वहीं, टाटा पावर के एमडी ने कहा कि टाटा पावर झारखंड में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक तकनीक का पूरा उपयोग करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में टाटा पावर अपना पूरा योगदान देगी. उन्होंने बताया कि सीएम के नेतृत्व में राज्य के गांव और सुदूर क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने, बिजली व्यवस्था का आधुनिककरण और व्यवस्था में कैसे सुधार हो इस पर विशेष चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि सीएम के इस विजन को पूरा करने में टाटा पावर प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी.

दरअसल, झारखंड में टाटा पावर की अनुषांगिक ईकाई मैथन पावर 1050 मेगा वाट और जमशेदपुर में 667 मेगा वाट बिजली का उत्पादन कर रही है. टाटा पावर बिजली के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों में दिल्ली, गोवा, अजमेर, राजस्थान, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है. इस अवसर पर टाटा पावर के कॉर्पोरेट अफेयर क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश रंजन और टीपीडीडीएल प्रोजेक्ट के रोशन कुमार और कुमार विक्रम उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details