झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साहिबगंज में RTPCR लैब का ऑनलाइन उद्घाटन, सीएम ने कहा सांसद विजय हांसदा का है अहम योगदान - RTPCR लैब का ऑनलाइन उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले में नवनिर्मित RTPCR लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लैब में जरूरत के हिसाब से सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि अन्य जांचों में भी इसका इस्तेमाल हो सके.

CM inaugurated newly constructed RTPCR lab
RTPCR लैब का ऑनलाइन उद्घाटन

By

Published : Apr 30, 2021, 9:45 AM IST

रांची: कोविड सैंपल की जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को ऑनलाइन साहिबगंज जिले में नवनिर्मित RTPCR लैब का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लैब के निर्माण में सांसद विजय हांसदा का अहम योगदान है. उन्होंने इसके लिए सांसद मद से राशि उपलब्ध कराई. इस लैब के चालू होने से कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ जाएगी. इस लैब में जरूरत के हिसाब से और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी, ताकि इसका इस्तेमाल अन्य जांच में भी किया जा सके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, कोरोना की रोकथाम पर लिए सुझाव

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह हो रहा असरदार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर सरकार द्वारा पहले चरण में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा का आंशिक असर देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना का आंकड़ा लगभग पांच से छह हजार के बीच रह रहा है. इसके बढ़ने की पहले जो गति थी, वह लगभग स्थिर बनी हुई है. इस वजह से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 6 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से मजबूती से लड़ रहे हैं और काबू भी कर पाएंगे.

लैब को दी जा रहीं कई और मशीनों की सुविधाएं

इस RTPCR लैब में एक आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन, एक और आरटीपीसीआर मशीन के साथ अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस लैब में शुरू में 500 सैंपलों की जांच होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1000 से 1500 करने का लक्ष्य है. इस लैब के चालू होने से साहिबगंज के अलावा आसपास के जिलों के लोगों की भी सैंपल जांच में आसानी हो जाएगी.

साहिबगंज जिले में आरटीपीसीआर लैब के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास और आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, सांसद विजय हांसदा, रांची के नामकुम स्थित एनएचएम से विकास आय़ुक्त-सह-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला और डीसी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details