रांची: भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने धुर्वा के जगन्नाथ मंदिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि संक्रमण काल की वजह से रथयात्रा नहीं निकल पा रही है. इसीलिए मंदिर में आए श्रद्धालुओं से आग्रह है कि खुद को बचाते हुए भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना करें.
भगवान जगन्नाथ के द्वार पर पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ
कोरोना महामारी के कारण इस साल भी रांची में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकाली जा रही है. भगवान जगन्नाथ के द्वार पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. सीएम हेमंत ने लोगों को बधाई दी और कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश दिया.
पूजा करते सीएम हेमंत के साथ पत्नी
ये भी पढ़ें-जगन्नाथ रथ यात्रा: राष्ट्रपति और मोदी ने दी बधाई, शाह ने की मंगला आरती
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान से प्रार्थना की कि जल्द ही हमारे राज्य को पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण से छुटकारा मिले ताकि अगले वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली जा सके. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी हेमंत सरकार ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है.
Last Updated : Jul 12, 2021, 3:20 PM IST