झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को नमन कर की नए साल की शुरुआत, सुदेश और अर्जुन मुंडा ने भी दी शुभकामना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए साल की शुरुआत खरसावां स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नए साल की शुभकामनाएं दी.

Chief Minister Hemant Soren, CM Hemant Soren, Seraikela Shaheed Memorial, New Year 2020, news of Arjun Munda, AJSU supremo Sudesh Mahato, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन, सरायकेला शहीद स्मारक, नव वर्ष 2020, अर्जुन मुंडा की खबरें, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
नव वर्ष की शुभकामना

By

Published : Jan 1, 2020, 1:51 PM IST

रांची: राज्य के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए साल की शुरुआत खरसावां स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर की है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने राज्य की प्रगति और अमन-चैन की कामना की है.

नव वर्ष की शुभकामनाएं
वहीं, केंद्र में मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इस मौके पर लोगों के लिए नए साल में सफलताओं की कामना की है. वहीं राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि नया साल संपूर्ण राज्य और देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव और समृद्धि और आनंद सफलताओं का वर्ष बने.

ये भी पढ़ें-कुराश इंटरनेशनल चैंपियनशिप में धनबाद की बेटी सिल्वर मैडल जीतकर लौटी, हुआ जोरदार स्वागत

राज्य के 11वें मुख्यमंत्री
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड सतत नव निर्माण प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और राज्य का गौरव स्थापित हो. इसमें राज्य का हर व्यक्ति अपना योगदान करें. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर 2019 को शपथ ली है. साथ ही राज्य में विधायकों का शपथ ग्रहण 6 जनवरी को होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details