झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं, कहा- शिक्षक तय करें कल का भारत कैसा हो - शिक्षक दिवस पर सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी. शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सीएम ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

CM hemant soren wishes on teacher's day
सीएम ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

By

Published : Sep 5, 2020, 1:17 PM IST

रांची: शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सीएम ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और राष्ट्र की भावी पीढ़ी को संवारने की जिम्मेवारी शिक्षकों के कंधे पर है. कोरोना वायरस संक्रमण काल में शिक्षकों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.

तकनीक के जरिये दी जा रही छात्रों को शिक्षा

कोरोना के दौर में तकनीक के जरिए शिक्षक छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं. यह शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए चुनौती है. ऐसे में शिक्षकों को यह निर्धारित करना है कि कल का भारत कैसा होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से संकल्प लेने की भी अपील की ताकि भावी पीढ़ी अपनी तेजस्विता और उपलब्धियों से पूरे विश्व में झारखंड का नाम आलोकित करें.

ये भी पढे़ं:सियासत में है लालू की बेजोड़ धाक, जनता की नब्ज के साथ रखते हैं पॉलिटिकल इंपॉर्टेंस

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बाबत शुक्रवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के काल में ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. दरअसल, ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. सोशल पुलिसिंग के जरिए उन लोगों पर नजर रखी जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details