झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामनवमी के पावन अवसर पर झारखंड के CM सहित कई नेताओं ने दी बधाई - रामनवमी पर सीएम हेमंत ने दी बधाई

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस को दुनिया भर के राम भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. लेकिन कोरोना के कारण इस साल लोग घरों में ही रामनवमी मना रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत मंत्री और कई नेताओं ने रामनवमी को लेकर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

cm-hemant-soren-wishes-on-ramnavni-in-ranchi
रामनवमी

By

Published : Apr 21, 2021, 10:55 AM IST

रांची: आज रामनवमी है. इस दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई संदेश जरूर दे रहे हैं. इसी बीच झारखंड के सीएम सहित कई नेताओं ने रामनवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही कहा है कि श्रीराम इस विपदा की घड़ी में सभी को स्वस्थ और निरोग रखें.

ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते रामनवमी की रौनक हुई फीकी, जुलूस पर पाबंदी

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

सीएम हेमंत ने दी शुभकामनाएं

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देशवासियों को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव हमारे जीवन में आई मुसीबत को दूर करेगा. लोग सतर्क और सुरक्षित रहें.

अर्जुन मुंडा का ट्वीट

अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामनवमी को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रामनवमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट

बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने देशवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए लिखा कि 'श्री रामचंद्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं. नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारुणं. श्री रामनवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इस विपदा की घड़ी में सभी को स्वस्थ एवं निरोग रखें. यही मंगलकामना है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें'.

सुदेश महतो ने दी बधाई

रामनवमी पर सुदेश महतो ने दी बधाई

आजसू के अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने ट्वीट कर लिखा कि ' श्री रामचंद्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं. नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारुणं. श्री रामनवमी के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम सभी को स्वस्थ एवं निरोग रखें.

हिन्दू धर्म में चैत्र मास की शुक्लपक्ष नवमी को रामनवमी का त्योहार मानाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था. भगवान श्री राम के पृथ्‍वी पर आगमन का दिन बेहद फलदायी माना गया है. इस दिन मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details