झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं - नववर्ष 2021 की हार्दिक बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की समस्त जनता और देशवासियों को नववर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने नए झारखंड के निर्माण के लिए प्रदेश की समस्त जनता से सरकार के विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया है.

CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 1, 2021, 11:50 AM IST

रांची: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. झारखंड में भी कोरोना की वजह से लगी पाबंदियों के बीच लोग खुलकर नए साल का जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी नए साल को लेकर बधाई दी है.

साभार ट्विटर
साभार ट्विटर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की समस्त जनता और देशवासियों को नववर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि वर्ष 2021 झारखंडवासियों के लिए सुख, शांति, उन्नति, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा. उन्होंने कहा कि नया वर्ष समस्त झारखंड वासियों के जीवन में खुशहाली लाये. मुख्यमंत्री ने विकसित, समृद्ध और नए झारखंड के निर्माण के लिए प्रदेश की समस्त जनता से सरकार के विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details