रांची: झारखंड में भी कोरोना फैलता जा रहा है. साथ ही अब झारखंड में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं. इस महामारी से झारखंड में पहली मौत हो गई है. सीएम हेमंत सोरेन लगातार ट्वीट के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं. सीएम ने गुड फ्राइडे को लेकर ट्वीट किया है.
प्रभु यीशु को शत-शत नमन
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि 'गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बिलदान दिया था. त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति को मेरा शत-शत नमन'.