रांचीः सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य के लोगों को दुर्गाष्टमी के मौके पर शनिवार को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से लोगों के लिए संदेश लिखकर कामना की है कि राज्य के सभी लोगों को मां दुर्गा अच्छी सेहत प्रदान करें. इसके साथ ही कामना की है कि, मां दुर्गा सभी को समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें.
सीएम ने दी दुर्गाष्टमी की शुभकामना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी की सुख-समृद्धि की कामना - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
राज्य के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन और अर्जुन मुंडा ने झारखंडवासियों को दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है.
सीएम हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा पर कोरोना की मार, छीना सैकड़ों लोगों का रोजगार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वहीं, अर्जुन मुंडा ने भी सभी को दुर्गाष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि, राज्य में पहले के तर्ज पर दशहरा मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार भक्त मां की पूजा करेंगे.
Last Updated : Oct 24, 2020, 12:49 PM IST