रांची: ड्राइविंग के शौकीन सीएम हेमंत सोरेन अब बीएमडब्ल्यू की सवारी करेंगे. दरअसल, उनके लिए नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी गई है, जो कांके रोड स्थित सीएम हाउस पहुंच चुकी है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो लगभग 70 लाख की यह कार पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. साथ ही हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध हैं.
अब बीएमडब्ल्यू की सवारी
अभी तक सीएम सोरेन टोयोटा कैमरी से चल रहे थे, जो तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में खरीदी गई थी. उस दौरान हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद मुंडा को डॉक्टरों ने आरामदायक गाड़ी प्रयोग करने की सलाह दी थी, उसके बाद टाटा कैमरी मुख्यमंत्री के लिए खरीदी गई थी.
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में खरीदी गई थी पजेरो
पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री के कारकेड में पजेरो भी शामिल की गई थी. जिससे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी कभी-कभी यात्रा किया करते थे. वहीं, मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी गई थी. बता दें कि 29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बनने के बाद सोरेन पूर्ववर्ती सरकार में खरीदी गई टोयोटा कैमरी से ही यात्रा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-10 साल पहले पिता शिबू सोरेन ने रखी थी नींव, क्या बेटा करेगा उद्घाटन ?
कई बार खुद ड्राइव करते हुए स्टेट सेक्रेटेरिएट आते हैं सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ड्राइविंग के शौकीन हैं. कई बार कांके रोड स्थित अपने घर से धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग वह खुद गाड़ी ड्राइव कर चले आते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कई मौके पर उन्हें अपनी गाड़ी खुद चलाते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं सोमवार को वह खुद गाड़ी चलाते हुए धुर्वा पहुंचे और स्टेट सेक्रेटेरिएट से मुख्य सचिव को भी बुला लिया. बाद में अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए स्टेट सेक्रेटेरिएट पहुंचे और मुख्य सचिव उनकी बगल वाली सीट पर बैठे नजर आए.