झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क किनारे सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को मिलेगी स्थाई दुकान, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे मार्केट का उद्घाटन - सब्जी मार्केट की बिल्डिंग

रांची के लोगों को अब रातू रोड पर जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. नागा बाबा खटाल के पास की सब्जी मार्केट को रांची नगर निगम के बनाए गए नए सब्जी मार्केट की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इससे रातू रोड से राजभवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल सकेगा.

CM Hemant Soren will inaugurate the vegetable market On October 27
CM Hemant Soren will inaugurate the vegetable market On October 27

By

Published : Oct 26, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 5:12 PM IST

रांची:राजधानी के रातू रोड स्थित नागाबाबा खटाल में नगर निगम के द्वारा बनाए गए सब्जी मार्केट का 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर रांची नगर निगम की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. इस सब्जी मार्केट में सब्जी और फल दुकानों के लिए 193 दुकानें बनाई गई है. फल दुकानदारों के लिए 45 दुकाने हैं.


रांची नगर निगम उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि रांची नगर निगम के द्वारा बनाए गए सब्जी मार्केट और हरमू स्थित पार्क का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. नागा बाबा खटाल के पास बने सब्जी मार्केट के दुकानदारों को स्थाई दुकान मिल जाएगी. जिसके कारण रातू रोड से लेकर राजभवन तक होने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. सड़क किनारे सब्जी बेचने के कारण लोग सड़के के पास ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.

रजनीश कुमार, उप नगर आयुक्त, रांची नगर निगम

ये भी पढ़ें:सब्जी मार्केट निर्माण में अनियमिता को लेकर भड़कीं मेयर आशा लकड़ा, जल्द खामियों को दूर करने का दिया आदेश

रांची नगर निगम के द्वारा निर्माण किए गए 3 फ्लोर के इस सब्जी मार्केट में फिलहाल 193 दुकाने बनाई गई हैं, लेकिन बड़े दुकानों में दो दुकानदारों को जगह दी जाएगी. ऐसे में लगभग 300 से अधिक सब्जी दुकानदारों को मार्केट में जगह मिलेगी. इसके अलावा मार्केट के दोनों ओर बनाए गए सेट में 45 फल विक्रेताओं को जगह दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्केट के ऊपर ओपन फूड कोर्ट बनाया गया है यहां 7 किचन बनाए गए हैं जिसका आवंटन अलग-अलग लोगों को किया जाएगा, ताकि यहां आकर लोग लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठा सकें.

10.86 करोड़ की लागत से इस वेजिटेबल मार्केट का निर्माण कराया गया है. वेजिटेबल मार्केट के तीन फ्लोर में 193 सब्जी विक्रेताओं को दुकानें मिलेंगी. नागा बाबा खटाल इलाके में फुटपाथ विक्रेताओं का पहले से ही सर्वे कर लिया गया है. इसी सर्वे के आधार पर उन्हें फुटपाथ विक्रेताओं को दुकान का आवंटन किया जाएगा. मार्केट निर्माण का शिलान्यास 29 दिसंबर 2017 को किया गया था.

Last Updated : Oct 26, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details